जयपुर न्यूज डेस्क: UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका है और जयपुर के रिदम कटारिया ने 370वीं रैंक हासिल कर राजस्थान का नाम रोशन किया है। यह रिदम का दूसरा प्रयास था। खास बात ये है कि रिदम का पहले ही भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन हो चुका है। रिदम ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां शिल्पी शाह, जो सरकारी शिक्षिका हैं, और अपने शिक्षकों को दिया है।
राजस्थान के अन्य कई प्रतिभाशाली युवाओं ने भी इस साल सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पाई है। बाड़मेर से सुखराम भुंकर को 448वीं, खेतदान को 689वीं, तन्मय मंसूरिया को 832वीं और लोकेंद्र कुमार को 954वीं रैंक मिली है। तन्मय को चौथे अटेम्प्ट में यह सफलता मिली है। वे बाड़मेर जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंसूरिया के बेटे हैं। तन्मय की स्कूली पढ़ाई मयूर नोबल्स एकेडमी, बाड़मेर में हुई और आगे की पढ़ाई उन्होंने जोधपुर व आईआईटी दिल्ली से की।
इसी कड़ी में नीमकाथाना के नयाबास गांव की नम्रता मीणा ने 743वीं रैंक हासिल कर अपने क्षेत्र और समाज को गौरवान्वित किया है। उनके इस उपलब्धि से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। इस बार फिर राजस्थान के कई होनहारों ने यह साबित कर दिया कि मेहनत, लगन और निरंतर प्रयास से कोई भी मुकाम पाया जा सकता है।